नई दिल्ली: पूर्व सपा नेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने दावा किया है कि एक बार उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पिटाई की थी. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर उन्हें लगातार गाली दिए जा रहे थे. उनके खिलाफ अपशब्द कह रहे थे. उसके बाद उनसे नहीं रहा गया और उनकी पिटाई कर दी.
अमर सिंह ने यह खुलासा ईटीवी भारत को दिए गए विशेष इंटरव्यू में किया. सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी कहे, मैंने किसी को चोर नहीं कहा है, मैंने किसी को चाटा मारने की बात नहीं कही है, लेकिन हां, पिटाई जरूर की है.
ये भी पढ़ें-'EVM पर करेंगे विरोध, तो नेताओं को पीटेगी जनता'
ये भी पढ़ें-क्या अमिताभ बच्चन जाएंगे जेल, अमर सिंह सिंह का बड़ा दावा