नई दिल्ली : वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन चुनाव से पहले ही फेल हो चुका है. उनका कहना है कि ये कोई गठबंधन नही, सिर्फ मतलब का हाथ मिलाना है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि 'जो महागठबंधन पहले होने वाला था, वह तो टूट ही चूका है. सब जानते हैं कि सपा और बसपा का यह गठबंधन भी चुनाव के बाद टूटना ही है. जब चुनावों का परिणाम आएगा, तो दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करेंगे और अलग हो जाऐंगे.'
कांग्रेस को लेकर दिया बयान. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को सलाह दी है कि वो अपनी जानकारी बढ़ाएं और नरेंद्र मोदी की जाति पर आरोप लगाने से बचें. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश ही नहीं, पूरे देश मे बढ़त हासिल करेगी और पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर आएगी.
मायावती ने पीएम मोदी की जाति पर उताए सवाल केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करेगी. देशवासी फिर से एक बार नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं.
पिछली बार से अच्छे होंगे चुनाव के नतीजे वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि भाजपा सहुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए विपक्षी पार्टियां बौखला गईं हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर बयानबाजी का दौरा जारी है. उन्होंने प्रधानमंत्री के टीएमसी विधायकों के बयान पर कहा कि चूंकि भाजपा पश्चिम बंगाल में टीएमसी से आगे जा रही है, इसलिए ममता बनर्जी ऐसे आरोप लगा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी भी दल का रहा हो, हमेशा उनका सम्मान ही हुआ है, लेकिन यह विपक्ष हमेशा प्रधानमंत्री को लेकर गाली गलोज करती रहती है. भाजपा के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग जाने वालों पर भी तंज कसते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां डरी हुई हैं और उसी का नतीजा है कि वो गाली गलौज की भाषा पर उतर आई है.
विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर गाली गलोज. खरीद फरोख्त के विषय पर उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी कोई जरुरत नहीं है. इसकी आदत तो ममता बनर्जी को है. वह स्वयं वोटो की खरीद फरोख्त करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी तानाशाही के कारण उन्हीं की पार्टी के नेता उनसे अलग होना चाहते हैं.
चुनाव के बाद टूटेगा गठबंधन. वाराणसी के उम्मीदवार और प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो डर गईं हैं या फिर क्या हुआ, ये उनकी पार्टी का मामला है. मगर वाराणसी में पिछली बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई थी.