पटना : एआईएमआईएम के नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवैसी ने बिहार चुनाव में उतरकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कारण भाजपा गठबंधन जीतता रहा है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी के साथ एक अलग मोर्चा गठित किया है.
एमआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा नहीं
औवेसी ने दावा किया कि आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि एमआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा नहीं होता. असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद -उल-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ने और बाद में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी शिवसेना के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी उन्हें धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाए.
मुस्लिम मतदाताओं पर किसी का अधिकार नहीं
राजद द्वारा वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग उन्हें वोटकटवा कहते हैं, वे 2019 के लोक सभा चुनाव में हुए अपने हश्र को याद कर लें. राजद लोक सभा चुनाव में अपने मजबूत गढ़ में हार गई, तो इसके लिए एआईएमआईएम कैसे जिम्मेदार हो सकती है? कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं पर किसी का अधिकार नहीं है. कोई मुस्लिम मतदाताओं पर किस हैसियत से दावा करता है? यह समझ में नहीं आता है. लोक सभा चुनाव में बुरी तरह से हार गए, तब इसके लिए हम कैसे जिम्मेदार हैं?
महागठबंधन में पड़ गई फूट
पिछले वर्ष लोक सभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और कुछ छोटे क्षेत्रीय दलों के गठबंधन को बिहार में राजग के हाथों बुरी पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस सिर्फ किशनगंज सीट जीतने में सफल रही थी, जबकि राजद का खाता तक नहीं खुला था. हाल ही में जीतन राम मांझी की हम पार्टी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा विपक्षी महागठबंधन से अलग हो गई.
देवेन्द्र प्रसाद यादव कर रहे अन्य दलों से गठबंधन पर चर्चा
आवैसी ने कहा कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव की समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के बीच गठबंधन हुआ है. कई पार्टियां हमारे संपर्क में हैं, उनसे बातचीत हो रही है. हम उन सभी पार्टियों का स्वागत करते हैं, जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बातचीत उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और बहुजन समाज पार्टी के साथ भी हो रही है, उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन (यूडीएसए) के संयोजक देवेन्द्र प्रसाद यादव चर्चा कर रहे हैं और वे बातचीत करके इस बारे में निर्णय करेंगे.
अब महागठबंधन कहां बचा?