चंडीगढ़ : ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम डिजिटल चैट में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार की 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का विरोध किया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि धान की पाबंदी के खिलाफ वह किसानों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक जून तक अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो लॉकडाउन खुलते ही राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस किसानोंं के साथ - भूपेंद्र हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों से बेझिझक धान बोने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान के हित में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.
सरकार को नसीहत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसान की हालत को गंभीरता से समझना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार को किसान और भूजल दोनों को बचाने के लिए जागरूकता और परियोजनाओं पर जोर देना चाहिए.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का एलान किया जाएगा. ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम डिजिटल चैट में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद समेत धान पाबंदी वाले तमाम इलाकों के किसानों से मुलाकात करेंगे.
उन्होंने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसान की हालत को गंभीरता से समझना चाहिए.
महामारी के दौर में खेती और किसान के साथ नए-नए प्रयोग करने के बजाए उन्हें राहत देनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई भी किसान सरकार की थोपी गई शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें बेझिझक होकर धान की बुआई करनी चाहिए. किसान के हर संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.
किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदे सरकार - हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का कोई अधिकार नहीं बनता कि वह किसान की बोई गई फसल को एमएसपी पर खरीदने से इनकार कर दे. अगर सरकार ऐसा करती है तो हम निश्चित तौर पर इसका विरोध करेंगे.