भोपाल : देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण सम्मान के लिए नामांकित किया गया है. सुमित्रा महाजन को उनकी सौम्यता और सरलता के लिए जाना जाता है. देश के सबसे स्वच्छ शहर का लगातार 30 सालों से सुमित्रा महाजन ने प्रतिनिधित्व किया है और अब देश के सबसे सम्मानित पुरस्कार से उन्हें नवाजा जा रहा है. इस सम्मान के मिलने पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि कोई काम प्रमाणिकता से किया जाए और उसे सम्मान मिले, तो अधिक खुशी होती है.
देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पद्म भूषण सम्मान मिलने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार बहुत अच्छा काम करने के बाद मिलता है और जब किए गए काम पर कोई पुरस्कार दिया जाए, तो ज्यादा आनंद आता है.
संस्कार से मिला सम्मान
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि उनके माता पिता और परिजनों के द्वारा जो संस्कार दिए गए हैं उसके कारण ही यह सम्मान पाना संभव हो सका है. सुमित्रा महाजन के मुताबिक बहुत काम करने के बाद यह पुरस्कार मिलता है और व्यक्ति कभी भी काम से रिटायर नहीं होता है. सम्मान मिलने पर उन्होंने खुशी जताई.
सुमित्रा महाजन के मुताबिक स्पीकर का पद मिलने की भी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी, लेकिन यह सम्मान मिलने के बाद वह सब की आभारी हैं. साथ ही सुमित्रा महाजन ने पॉलिटिक्स को लेकर यह भी कहा कि राजनीति में उतरने का कोई कारण उनका दिखता नहीं है और उन्होंने कभी भी पॉलिटिक्स नहीं की है. उन्होंने कहा कि वे समाज में जो काम करती रहीं है वह हमेशा करती रहेंगी.