पटना : लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी तीन मई तक जारी रहेंगी. वहीं देश में फैल रही अफवाहों को लेकर रेलवे ने साफ कर दिया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीन मई तक देश में कहीं भी किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं होने वाला है.
इसके साथ ही रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात की जानकारी दी है.
'यात्रियों के लिए तीन मई तक ट्रेन सेवा बंद'
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि तीन मई तक देश में सभी तरह की पैसेंजर मेल एक्सप्रेस, प्रीमियम ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. जिन लोगों ने इस दौरान ट्रेन की टिकट ले रखी है वह इसे कैंसिल करा सकते हैं और अगले तीन महीने तक वह कभी भी इसका फुल रिफंड ले सकते हैं.
कुछ जगहों पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. ईटीवी भारत संवाददाता ने भी खुद राजेंद्र नगर के पास राजधानी एक्सप्रेस को पटरी पर चलते देखा तो सीपीआरओ से यह सवाल किया. इस पर उन्होंने बताया कि यार्ड के अंदर ट्रेनों को मूवमेंट कराया जा रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कहीं से किसी ट्रेन का परिचालन हो रहा है. ट्रेन के पहिए जाम न हो इसके लिए कुछ ट्रेनों को यार्ड के अंदर मूव कराया जा रहा है.
'विश्वसनीय स्रोतों पर ही करें भरोसा'
हालांकि, सीपीआरओ ने यह स्पष्ट किया है कि देश के किसी भी कोने में दैनिक जरूरत या अन्य सामानों की आपूर्ति में कहीं कोई परेशानी न हो. इसके लिए लगातार मालगाड़ी और विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि कभी किसी अफवाह में न पड़ें. मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर जिस तरह की घटना हुई. वैसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सिर्फ विश्वसनीय स्रोतों की जानकारी पर ही भरोसा करें.