नई दिल्ली : केरल के सोना तस्करी मामले में छानबीन करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी कोच्चि में एनआईए कार्यालय पहुंच गए हैं. कार्यालय में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से पूछताछ चल रही है. बता दें कि एनआईए ने आरोपी फाजिल फरीद को गैर जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही एनआई ने अदालत को सूचित किया कि वह वारंट को इंटरपोल को सौंप देंगे क्योंकि फाजिल अभी दुबई में है.
बता दें कि पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए सीमा शुल्क कार्यालय में उपस्थित हुए. सीमा शुल्क ने पहले शिवशंकर को नोटिस दिया था, उन्हें अपने बयान दर्ज करने के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा.
गौरतलब है कि केरल में सोना तस्करी के मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, 1967 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में स्वप्ना प्रभा सुरेश, फाजिल फरीद, संदीप नायर और सारथ पीएस आरोपी हैं.
इससे पहले गृह मंत्रालय ने तस्करी के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को छानबीन करने की इजाजत दी थी.
पढ़ें :केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया
अधिकारियों ने बताया कि जांच की इजाजत दे दी गई, क्योंकि इस घटना का राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.
इस फैसले से एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की राजधानी के हवाई अड्डे पर 'राजनयिक सामान' से करोड़ों रुपए के सोने की जब्ती की 'प्रभावी जांच के लिए दखल' की मांग की थी.