दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंटरपोल ने नीरव मोदी के भाई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया - interpol issues notice

इंटरपोल ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

इंटरपोल द्वारा जारी की गई तस्वीर

By

Published : Sep 13, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:00 AM IST

नई दिल्लीः इंटरपोल ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है.

अधिकारियों ने आज बताया कि धन शोधन के आरोपों पर बेल्जियम के नागरिक नेहाल (40) के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

आरसीएन के अनुसार, नेहल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह अंग्रेजी, गुजराती तथा हिंदी भाषाएं जानता है.

ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहल को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंः पीएनबी धोखाधड़ीः नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस बैंक खाते जब्त किए गए

नीरव मोदी और उनके अंकल मेहुल चोकसी पर भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है. यह बैंक धोखाधड़ी पिछले साल सामने आयी थी.

आरोप है कि इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details