नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.जिन इलाकों में इंटरनेट बंद किया गया है उनमें सिंघू, गाजीपुर, टिकरी,मुकरबा चौक और नंगलोई शामिल हैं.
गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंडियन टेलिग्राफ एक्ट, 1885 की धारा 7 के तहत और जनसुरक्षा स्थापित करने और आवश्यक होने की वजह से सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और दिल्ली से जुड़े इलाकों में 26 जनवरी को रात 11: 59 तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जा रही है.