दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व शांति और भाईचारे का संदेश लेकर वर्ल्ड टूर पर निकले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी

विश्व शांति के उद्देश्य के लिए वर्ल्ड टूर की यात्रा पर अंतरर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा, पूर्व भारतीय सैनिक पहलवान सुरेश शर्मा और विशाल शर्मा शनिवार को रवाना हो गए हैं. इस दौरान वे करीब तीन महीने तक 31 देशों का भ्रमण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

वर्ल्ड टूर पर निकले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु

By

Published : Aug 4, 2019, 2:56 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी उत्तराखंड से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा अपने चार सदस्यीय टीम के साथ वर्ल्ड टूर पर निकले हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अपने टूर में सभी लोग भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही तीन महीने तक 31 देशों का भ्रमण करेंगे.

विश्व शांति के उद्देश्य के लिए वर्ल्ड टूर पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा, पूर्व भारतीय सैनिक पहलवान सुरेश शर्मा और विशाल शर्मा शनिवार को रवाना हो गए हैं.

वर्ल्ड टूर पर निकले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, परमार्थ निकेतन के संस्थापक चिदानंद मुनि ने गाड़ी पर हस्ताक्षर कर शुभकामनाएं दी.

ये भी पढे़ंः विश्व शांति और भाईचारे का संदेश को लेकर वर्ल्ड टूर पर निकले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा ने बताया विश्व शांति का प्रसार और लगातार फैल रही अराजकता को कम करने के लिए विभिन्न देशों में जाकर विश्व शांति का संदेश दिया जाएगा. साथ ही भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विदेशों की संस्कृति को भी अपने देश में लाने प्रयास किया जाएगा. अपने तीने महीने की यात्रा के दौरान वो नेपाल, चीम, इंग्लैंड आदि देशों का भ्रमण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details