बेंगलुरु :केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट हैकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जो अवैध रूप से एप हैक कर रहा था, जिसमें डार्क वेब भी शामिल है.
जयनगर निवासी श्रीकृष्ण (25) उर्फ श्रीकी को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया. श्रीकृष्ण, सुनीश हेगड़े, कामदेव शेट्टी और हेमंत गैंग के साथ काम करता था, जिन्हें ड्रग केस में केम्पेगौड़ा शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.