दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय वेब हैकर को किया गिरफ्तार - अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट हैकर

केंद्रीय अपराध शाखा ने अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट हैकर को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उसका कनेक्शन ड्रग सप्लाई करने वाले गैंग से भी है.

kirishna11
kirishna11

By

Published : Nov 18, 2020, 4:42 PM IST

बेंगलुरु :केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट हैकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जो अवैध रूप से एप हैक कर रहा था, जिसमें डार्क वेब भी शामिल है.

जयनगर निवासी श्रीकृष्ण (25) उर्फ ​​श्रीकी को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया. श्रीकृष्ण, सुनीश हेगड़े, कामदेव शेट्टी और हेमंत गैंग के साथ काम करता था, जिन्हें ड्रग केस में केम्पेगौड़ा शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

श्रीकी, सुनीश, सुजय, हेमंत ने बिटकॉइन के जरिये ड्रग खरीदा और संजयनगर, चिक्कमगलुर, देवनहल्ली में पार्टियों में सप्लाई किया. कई गेमिंग वेबसाइटों को हैक कर अवैध रूप से धन कमाया.

2019 में कर्नाटक सरकार की ई-प्रोक्योरमेंट वेबसाइट को भी हैक किया. रनस्केप, इंडियन पोकर वेब साइट को भी हैक किया. कुछ वेब साइट को हैक कर उनके मालिकों को ब्लैकमेल कर रहा था.

पढ़ें- साइबर अपराध के खिलाफ साझेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details