हैदराबाद : 29 जुलाई को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाता है. इस दिन को बाघों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए मनाया जाता है. बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है. इसे देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि और धीरज का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में चिंता की बात यह है कि बाघों को वन्यजीवों की लुप्त होती प्रजाति में सूचीबद्ध किया गया है. लेकिन इसके बीच एक राहत भरी खबर यह भी है कि देश में कई अभियानों के चलते बाघों की संख्या बढ़ी भी है.
हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी बाघ की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 टाइगर रिजर्व हैं. वहीं वैश्विक भूमि का सिर्फ 2.5 फीसदी, चार फीसदी वर्षा और विश्व की आबादी का 16 फीसदी होने के बावजूद भारत वैश्विक जैव विविधता के मामले में अग्रणी है. दुनिया की 70 फीसदी बाघ की आबादी भारत में है.
बाघों की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 526 बाघ हैं. इसके बाद कर्नाटक में 524 और उत्तराखंड में 442 बाघ हैं.
13 बाघ रेंज देशों की सरकारों ने 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना करने का संकल्प लिया है. इन देशों में भारत, बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, रूस, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
मंत्रालय ने यह भी कहा कि बाघ संरक्षण में भारत का योगदान इतना आकर्षक है कि इस रिपोर्ट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
बाघों की लुप्त होतीं प्रजातियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. साल 2015 से 2018 के बीच बड़ी संख्या में बाघों की मौत हुई थी. इसलिए बाघों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और उनके संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है.
नवीनतम जनगणना रिपोर्ट :-
- भारत में रॉयल बंगाल टाइगर की कुल आबादी 2,967 है.
- मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बाघों की संख्या 300 से ज्यादा है.
- चार राज्यों- तमिलनाडु, केरल असम और उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या 150 से ज्यादा है.
- 2006 की तुलना में बाघों की जनसंख्या में 100 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी वाले कुल आठ राज्य हैं.
- मध्य प्रदेश भारत का टाइगर स्टेट बन चुका है.
- बक्सा, डम्पा और पलामू टाइगर रिजर्व में अब एक भी बाघ नहीं है.
- मिजोरम राज्य में कोई बाघ नहीं.
- मध्य प्रदेश में पेंच नेशनल पार्क और केरल में पेरियार नेशनल पार्क भारत में शीर्ष रेटेड टाइगर रिजर्व हैं.