दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला : हरियाणा में ब्रज के ढोल-नगाड़े और रसिया बने आकर्षण का केंद्र - haryana surajkund

34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में प्राचीन सभ्यता का प्रतीक नगाड़े बजाकर लोगों को संगीत सुनाया जा रहा है. हरियाणा के ब्रज क्षेत्र पलवल जिले के गांव बंचारी से आए नगाड़ा पार्टी के कलाकार लोगों को परंपरागत संगीत से अवगत करा रहे हैं और लोगों को उनका नगाड़ा खूब पसंद आ रहा है.

international surajkund fair
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला

By

Published : Feb 4, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:09 AM IST

फरीदाबाद : यूं तो हरियाणा अपनी वेशभूषा और परंपरागत तौर तरीकों के बारे में जाना जाता है लेकिन हरियाणा के ब्रज क्षेत्र के नगाड़ों से निकलने वाला संगीत भी बेहद मनमोहक होता है. हरियाणा के पलवल से आए नगाड़ा पार्टी के लोग 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में अपनी महक बिखेर रहे हैं.

ब्रज के ढोल-नगाड़े
परंपरागत उपकरणों के माध्यम से लोग जो संगीत पैदा कर रहते हैं, वह अपने आप में एक कला है. यह लोग मेले में हर बार आते हैं और हर बार इनके नगाड़े पर लोग जमकर नाचते हैं. इनका नगाड़ा पिछले काफी लंबे समय से मेले में अपनी पहचान बनाए हुए हैं.

ब्रज के ढोल-नगाड़े और रसिया बने आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो

गांव बंचारी की मिट्टी का जादू
नगाड़ा पार्टी के प्रधान टेकचंद का कहना है कि उनके गांव बंचारी की मिट्टी में इस तरह का जादू है कि उनके गांव से सबसे ज्यादा कलाकार पैदा होते हैं. यह हमारा परंपरागत प्राचीन माध्यम है और नगाड़े के साथ-साथ झांझर के द्वारा वह अपने होली के समय गाए जाने वाले गीतों और भगवान की पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ें :जानें क्या हैंउत्तर भारत में लोहड़ी से जुड़ी मान्यताएं

मेले में होली के गीत
मेले में पलवल से आई हुई नगाड़ा पार्टी ने होली के गीतों से रंगत जमाई हुई है और उनके नगाड़ों पर हर कोई नाचने को मजबूर हो जाता है.

लोगों को उनका नगाड़ा बहुत ही पसंद आ रहा है. नगाड़ा उनकी प्राचीन सभ्यता का हिस्सा है, जो बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिलता है.

नगाड़ा पार्टी के बच्चे भी संगीत की दुनिया से जुड़ रहे हैं और संगीत की दुनिया से जुड़ने के साथ-साथ वह अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details