दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग में इंटरनेशनल स्नो साइकिलिंग इवेंट की शुरुआत - पर्यटन विभाग का सहयोग

घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (ATOAK), माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन (MBA) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Snow cycling
स्नो साइकिलिंग इवेंट

By

Published : Dec 14, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:19 AM IST

श्रीनगर :अंतरराष्ट्रीय पर्वतीय दिवस 2020 समारोह के एक भाग के रूप में, पर्यटन निदेशालय ने कश्मीर के गुलमर्ग में स्नो साइकिलिंग और स्की पर्वतारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस अवसर पर एवरस्टर और प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड विजेता, अपर्णा कुमार (आईपीएस) मुख्य अतिथि रहे.

स्की पर्वतारोहण कार्यक्रम शुरू

स्कीयर और साइकिल चालकों द्वारा दिखाए गए उत्साह की प्रशंसा करते हुए कुमार ने कहा, 'पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित की जा रही साहसिक गतिविधियों में बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों को भाग लेते देख अच्छा लग रहा है. जम्मू और कश्मीर के युवाओं को काफी सपोर्ट मिला रहा है.'

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में स्नो साइक्लिंग इवेंट की शुरुआत

उन्होंने आगे कहा, 'पूरे देश के युवाओं को यहां आना चाहिए और गुलमर्ग में उपलब्ध स्कीइंग सुविधाओं का अच्छा से लाभ उठाना चाहिए. देश में किसी को भी इस तरह के रोमांच और दृश्य को देखने से वंचित नहीं होना चाहिए.'

दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

पढे़ं :एमजीआर का सपना करेंगे पूरा, मदुरै बनेगी तमिलनाडु की दूसरी राजधानी : कमल हासन

इससे पहले, कश्मीर के कई साइकिल चालकों ने गुलमर्ग में यूटी प्रशासन द्वारा आयोजित पहली बार स्नो स्लैलम साइकिलिंग कार्यक्रम में भाग लिया था. घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (ATOAK), माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन (MBA) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details