दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की धूम, कई देशों के पतंगबाज शामिल - देश-विदेश के पतंगबाज

अहमदाबाद में हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार से प्रारंभ इस महोत्सव में देश-विदेश के पतंगबाज अपनी अनूठी डिजाइन वाली पतंगों को हवा में ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं. पतंग महोत्सव में 43 देशों के कुल 153 पतंगबाज भाग ले रहे हैं. जानें क्या है विशेष इस पतंग महोत्सव में...

international-kite-festival-in-ahmedabad-of-gujarat
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

By

Published : Jan 7, 2020, 10:25 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर का आकाश 14 जनवरी तक रंग-बिरंगे पतंगों से अटा पड़ा रहेगा. दरअसल अहमदाबाद में हर वर्ष की भांति इस बार भी मंगलार से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है.

इस महोत्सव में 43 देशों के कुल 153 पतंगबाज अपनी अनूठी डिजाइन वाली पतंगों को हवा में उड़ान दे रहे हैं.

पतंग महोत्सव का नजारा.

पतंग महोत्सव अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है. अहमदाबाद हाल ही में पतंगों के लिए विदेशियो के बीच भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. विदेशी पर्यटक भी यहां पतंग और इसका आनंद लेने के लिए घूमते दिखाई दे रहें हैं. पर्यटक पतंगबाजी के साथ-साथ इस शहर की अनोखी रीति-रिवाजों और संस्कृति से परिचित होते हैं.

इसे भी देखें- 31वां अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, देखें वीडियो

शहर की अनूठी शैली और संस्कृति से परिचित कराने के साथ पतंगें भी भारत के वसुधैव कुटुंबकम की अनूठी संस्कृति का अनुभव करा रही हैं. डेनमार्क, एस्टोनिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, केन्या, कोरिया, लेबनान, लिथुएनिया, मलेशिया, माल्टा, मेक्सिको, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पोलैंड, रूस, सिंगापुर, स्लोवेनिया, स्पेन, श्रीलंका, ट्यूनीशिया, तुर्की, थाईलैंड, यूक्रेन, यूके, यूएसए, वियतनाम, जिम्बाब्वे जैसे देशों के पतंग प्रिय पर्यटक प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं.

उल्लेखनीय है कि सामान्य समय के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में आने वाले के पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details