दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में ₹ 9 करोड़ के 31 बिटकॉइन जब्त, अंतरराष्ट्रीय हैकर गिरफ्तार - वेबसाइट हैक

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने 9 करोड़ रुपये के 31 बिटकॉइन जब्त किए हैं. इसके साथ एक अंतरराष्ट्रीय हैकर को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपी बिटकॉइन अकाउंट, गेमिंग एप और अन्य वेबसाइट हैक करता था.

bitcoin
bitcoin

By

Published : Jan 15, 2021, 4:33 PM IST

बेंगलुरु :सीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय हैकर को गिरफ्तार किया है, जो चीन की ऑनलाइन गेम साइटों सहित अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों को हैक करता था. आरोपी के पास से सीसीबी पुलिस ने 9 करोड़ रुपये के 31 बिटकॉइन जब्त किए हैं.

आरोपी का नाम श्रीकृष्ण बताया जा रहा है. आरोपी ने कई अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट्स के साथ-साथ विभिन्न पोकर गेम वेब साइट और क्रिस्को मुद्राओं जैसे- बिटकॉइन, वाईएफआई, एथेरियम खातों को हैक किया है.

बिटकॉइन अकाउंट, गेमिंग एप और अन्य वेब साइट हैकिंग में श्रीकृष्ण अपने साथियों सुनीश हेगड़े, प्रसीद शेट्टी, सुजय, हेमंत मुदप्पा, रॉबिन खंडेलवाल और अन्य की मदद लेता था.

गेमिंग साइट को हैक करके वह डेटा चोरी करता था और उस डेटा का उपयोग अपनी गेमिंग वेब साइट पर करता था. आरोपी ने अब तक तीन बिटकॉइन एक्सचेंज, 10 पोकर वेब साइट और अन्य चार वेबसाइट्स को हैक किया है.

पढ़ें :-अमेरिका के वित्त और वाणिज्य विभागों में हैकिंग, जांच में जुटी एजेंसियां

बिटकॉइन अकाउंट की जानकारी तक पहुंचने के लिए आरोपी ने कुछ हैकिंग टूल का उपयोग किया. 2019 में, आरोपी ने कर्नाटक सरकार की ई-प्रोक्योरमेंट वेबसाइट को हैक कर लिया था और अपने सहयोगियों के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details