दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का विधिवत आगाज - अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आज विधिवत रूप से आगाज हो गया है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करने पहुंचे.

गीता महोत्सव का विधिवत आगाज
गीता महोत्सव का विधिवत आगाज

By

Published : Dec 21, 2020, 2:33 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आज विधिवत रूप से आगाज हो गया है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करने पहुंचे हैं. उनके समेत अनेक नेताओं और संतों ने ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम पुरा में पूजा अर्चना की.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेम भाव बढ़ता है और गीता एक महान ग्रंथ है. इसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा शोभाग्य है जो मैं यहां आया. उन्होंने गीता महोत्सव को लेकर हरियाणा सरकार को बधाई दी और कहा कि अपने संस्कृति को जिंदा रखना और सम्मान करना इसके लिए हरियाणा सरकार को धन्यवाद करता हूं.

वीडियो

ये भी पढ़ें- दूल्हे ने ऑल्टो की जगह मांगी क्रेटा गाड़ी, नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे ही तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि गीता सर्वव्यापी है. हिमाचल में भी इस तरह के कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा. बता दें कि इस महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को 1 लाख 80 हजार दीप रोशन करके किया जाएगा और वैश्विक गीता पाठ से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश वर्चुअल माध्यम से पूरे विश्व तक पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details