दिल्ली

delhi

गीता जयंती : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 15 देशों का जमावड़ा, CM मनोहर ने किया शुभारंभ

By

Published : Dec 3, 2019, 3:11 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें 15 देश भाग ले रहे हैं. वहीं उत्तराखंड ने पार्टनर स्टेट के रूप में हिस्सा लिया है. कुरुक्षेत्र की परिधि में स्थित 41 तीर्थ स्थलों पर गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

international geeta festival
डिजाइन फोटो

चण्डीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2019 का हरियाणा की धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गीता जयंती महोत्सव के लिए ब्रह्मसरोवर और आसपास की दूसरी जगहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

कार्यक्रम में कई मेहमान मौजूद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षामंत्री हरियाणा कंवरपाल गुर्जर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, जिम्बाब्वे के हाई कमिश्नर, नेपाल के डिप्टी हाई कमिश्नर भी मौजूद हैं.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में क्या-क्या है खास

  • अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में इसरो ने प्रदर्शनी लगाई है.
  • अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा पवेलियन बना है.
  • सरस्वती और विभिन्न विभागों की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगी है.
  • पार्टनरशिप राज्य उतराखंड का भी पवेलियन बना है.
  • सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव की प्रदर्शनी लगी है.
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार.
  • मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में जादूगर शंकर सम्राट के शो.
  • मेला क्षेत्र में भागीदार राज्य उत्तराखंड के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम.
  • प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान की प्रस्तुति.
  • पुरुषोतमपुरा बाग में महाआरती और भजन संध्या.
  • शाम को होगा वाटर लेजर शो का उद्घाटन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details