मुंबई: लगातार हो रही बारिश के बाद मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाम के उपनिदेशक केएस होसलिकर ने ट्वीट कर बताया कि खाड़ी के ऊपर कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले लोगों चेतावनी दी है.