दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खुफिया अलर्ट- पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने आशंका जताई है कि पांच अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह के दौरान हमला कर सकते हैं.

intel-warns
खुफिया अलर्ट

By

Published : Jul 28, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. खुफिया एजेंसियों ने इस कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी किया है.

खुफिया एजेंसी रॉ ने आशंका जताई है कि पांच अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के दौरान हमला कर सकते हैं.

रॉ ने सुरक्षा बलों को अलर्ट किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई राम जन्मभूमि स्थल या उसके आसपास बड़े हमले की योजना बना रही है.

सूत्रों का कहना है कि आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को अफगानिस्तान में विशेष प्रशिक्षण दिया है.

रॉ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआई ने तीन से चार आतंकियों को भारत भेजा है और वे अलग-अलग समूहों में आयोध्या में और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं.

खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कई वीवीआई भी इन आतंकियों के निशाने पर हैं.

पढ़ें :राममंदिर भूमि पूजन पर अयोध्या में दिखेगी दीपोत्सव की झलक

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को मुख्य रूप से अयोध्या, दिल्ली और कश्मीर में चेकिंग करने और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि गत 26 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था, जहां से भारी मात्रा में लश्कर-ए-तैयबा के हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे, यहां वह भूमि पूजन के बाद राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. खास बात यह है कि पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का एक साल पूरा हो रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details