दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलर्ट : आतंकी हमले व घुसपैठ कराने की फिराक में पाक सेना - पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम मदद कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

Intel warns of possible Pakistani BAT
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jul 11, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में है. इसके लिए उन्हें पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की मदद मिल सकती है. इस सूचना के मिलने के बाद से ही भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीमबेर गली और नौशेरा सेक्टर्स में हथियारों के साथ आतंकियों की मौजूदगी हो सकती है और इनकी घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की बैट मदद कर सकती है.

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इन क्षेत्रों में गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए बलों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ जानकारी साझा की गई है.

बलों को संदेह है कि पाकिस्तानी सेना का बैट जल्द ही आतंकियों को अंजाम देने के लिए मदद कर रहा है. भारतीय पक्ष की ओर आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पाकिस्तान की बैट में उसकी सेना के कमांडो के अलावा जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकवादी शामिल हैं. बैट ने नागरिकों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

बता दें कि जनवरी में पुंछ जिले में सीमा नियंत्रण रेखा के पास बैट एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. व्यक्ति की पहचान मोहम्मद असलम के रूप में हुई थी. व्यक्ति का सिर काट दिया गया था और उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले थे.

उन्होंने कहा कि इस मौसम में बैट आतंकवादियों भारत में घुसपैठ करने के लिए मदद करता है. आतंकियों को कई स्थानों पर ट्रेनिंग देने के बाद बैट और पाकिस्तान की अन्य एजेंसियों की मदद से उन्हें सीमा पर भेजा जाता है और जब घुसपैठ नाकाम हो जाता है, तब बैट आतंकवादियों के साथ हमला किया जाता है, जिससे इन्हें भारत में भेजा जा सके.

Last Updated : Jul 11, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details