नई दिल्ली :खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. पिछले साल 2019 में इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया गया था. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह द्वारा प्रशिक्षित आतंकी हैं. ये सभी वीआईपी मूवमेंट को निशाना बना सकते हैं.
खुफिया विभाग के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 20 से 25 प्रशिक्षित आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा/नियंत्रण रेखा (जम्मू-कश्मीर के साथ) से घुसपैठ करवाने की फिरक में है. इतना ही नहीं पाक सेना पांच से छह आतंकी को भारत और नेपाल सीमा के माध्यम से घुसपैठ कराने की फिराक में है.