दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पंचायत के सदस्यों को मिलेगा दो लाख रुपये का बीमा कवर - j&k panchs and sarpanchs

कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पंचों और सरपंचों को आश्वासन दिया है कि उन्हें 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा. जानें इसे लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने क्या जानकारी दी...

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

By

Published : Sep 3, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:51 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्रालय में बैठक की. बैठक में शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंचों (पंचायत सदस्य) और सरपंचों (ग्राम प्रधान) को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि इस बैठक में नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव ए के भल्ला, अपर सचिव ज्ञानेश कुमार के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंच और सरपंच को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वहां जल्दी ही किसी को सुरक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. घाटी में हर जगह शांति के लिए किसी को भी सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

बता दें जम्मू में संविधान के 73वें और 74वें संविधान के संशोधन तुरंत लागू होने की बात से वहां के पंच और सरपंचो में खुशी की लहर छा गई.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि यह केवल एक गुजरता हुआ चरण है और स्थिति सामान्य होने पर सब ठीक हो जाएगा.

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को यह भी आश्वासन दिया है कि वे BDC (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) के चुनावों में पूरे दिल से सहयोग करेंगे, जो अगले दो महीनों में होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गांव में चार से पांच युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. सरकार गांवों में घूमेगी.

पढेंः इमरान खान POK के मुद्दे पर बातचीत का विचार करें : भाजपा

बकौल जितेंद्र सिंह, नौकरी की नियुक्तियां योग्यता के आधार पर ही की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह सब सरपंचों के माध्यम से होगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details