नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्रालय में बैठक की. बैठक में शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंचों (पंचायत सदस्य) और सरपंचों (ग्राम प्रधान) को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
गौरतलब है कि इस बैठक में नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव ए के भल्ला, अपर सचिव ज्ञानेश कुमार के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पंच और सरपंच को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वहां जल्दी ही किसी को सुरक्षा देने की जरूरत नहीं होगी. घाटी में हर जगह शांति के लिए किसी को भी सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जाएगा.