दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी के दौरान बेरोजगारों की मदद के लिए सामने आई संस्थाएं - अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी

महामारी के दौरान बेरोजगारों की मदद के लिए कई सहायता संस्थाएं सामने आई हैं. उन्होंने इस आर्थिक संकट की स्थिति में निवेशकों और सहायता संस्थाओं के एक समूह ने मिलकर इस पुनरूत्थान योजना 'रिवाइव' की पेशकश की है. जिसमें उन्होंने 65 लाख रुपये के कोष से शुरुआत की है.

Revival plan
पुनरूत्थान योजना

By

Published : Oct 28, 2020, 8:45 AM IST

मुंबई : कोविड-19 महामारी के दौरान लाखों लोग बेरोजगार हो गए और कई सूक्ष्म इकाइयों के सामने अस्तित्व का संकट का खड़ा हो गया है. ऐसे लोगों और इकाइयों की मदद के लिए निवेशकों और सहायता संस्थाओं के एक समूह ने मंगलवार को 65 लाख रुपये के कोष की घोषणा की गई है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस कोष से महामारी से सीधे प्रभावित योग्य लोगों एवं सूक्ष्म इकाइयों को दान, वापस करने वाला अनुदान और ऋण के रूप में मदद दी जाएगी. इसमें भी युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

समाहित-कलेक्टिव गुड फाउंडेशन (सीजीएफ), अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी (यूएसएड), माइकल एंड सुजैन डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) और ओमिदयार नेटवर्क इंडिया ने मिलकर इस पुनरूत्थान योजना 'रिवाइव' की पेशकश की है.

समाहित की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया नाइक ने कहा कि लोगों के आजीविका संकट को दूर करने और अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने के लिए 'रिवाइव' योजना कंपनियों और फाउंडेशंस (कल्याणकारी संस्थाओं) के साथ मिलकर काम करेगी.

पढ़ें -बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता

उन्होंने कहा कि यह उद्यमियों और सूक्ष्म इकाइयों तक सस्ती पूंजी की पहुंच सुनिश्चित करेगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और कारोबारों की रीढ़ है.

सीजीएफ को कोष मुहैया कराने वालों में टाटा ट्रस्ट्स और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details