दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंस्टाग्राम के इस फीचर से कर सकते हैं, अपने विशेष कंमेट को पिन - इंस्टाग्राम एक नया फीचर

इंस्टाग्राम नया फीचर लाया है. इस फीचर का नाम 'pinnned comments' है. यह उपयोगकर्ताओं को उनके पोस्ट पर महत्वपूर्ण या पसंदीदा टिप्पणियों को पिन करने में मदद करेगा.

Instagram feature
इंस्टाग्राम फीचर

By

Published : Jul 9, 2020, 2:35 AM IST

नई दिल्ली : इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है. इसका नाम pinnned comments है. इसके तहत आप अपने पोस्ट के फेवरेट कॉमेंट् को पिन कर सकते हैं. पिन करने के बाद यह कॉमेंट्स में आपको सबसे ऊपर दिखेंगे.

इंस्टाग्राम के इस फीचर का मई से टेस्टिंग किया जा रहा था. हाल ही में इसे लिमिटेड यूजर्स को दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है.

इंस्टाग्राम ने कहा है, 'आज से हम सभी के लिए Pinned Commets का फीचर जारी कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि आप फीड पोस्ट के टॉप पर कुछ कॉमेन्ट्स पिन कर सकते हैं और बेहतर तरीके से बातचीत को मैनेज कर सकते हैं'

एक समय में पोस्ट के शीर्ष पर तीन कॉमेंट् तक पिन कर सकते हैं, जिनमें से सभी आपके फोटो के ठीक नीचे "पिनड" लेबल के साथ दिखाई देंगे.

इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए कमेंट को बल्क में डिलीट करने के लिए एक फीचर भी दिया था.

IOS पर सुविधा को सक्षम करने के लिए, एक टिप्पणी पर टैप करें और फिर शीर्ष दाएं कोने में प्वांइट आइकन. कॉमेंट् का प्रबंधन करें और एक बार में हटाने के लिए 25 कॉमेंट्स चुनें और फिर बल्क में खातों को ब्लॉक या प्रतिबंधित करने के लिए "मोर ऑपशन" पर टैप करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details