नई दिल्ली : इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है. इसका नाम pinnned comments है. इसके तहत आप अपने पोस्ट के फेवरेट कॉमेंट् को पिन कर सकते हैं. पिन करने के बाद यह कॉमेंट्स में आपको सबसे ऊपर दिखेंगे.
इंस्टाग्राम के इस फीचर का मई से टेस्टिंग किया जा रहा था. हाल ही में इसे लिमिटेड यूजर्स को दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है.
इंस्टाग्राम ने कहा है, 'आज से हम सभी के लिए Pinned Commets का फीचर जारी कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि आप फीड पोस्ट के टॉप पर कुछ कॉमेन्ट्स पिन कर सकते हैं और बेहतर तरीके से बातचीत को मैनेज कर सकते हैं'