कोयंबटूर : जब किसी भी चीज के प्रति आपका प्रेम अपार हो, तो लाभ-हानि जैसी चीज नहीं देखी जाती. ठीक ऐसा ही कर रहे हैं कोयंबटूर के मुथु मुरुगन, जिन्होंने अपनी खेती की भूमि का उपयोग पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि जानवरों, पक्षियों और जंगल में विचरण करने वाले तमाम बेजुबान मेहमानों के लिए किया है. जी हां! उनकी खेती की जमीन पर हरे भरे पेड़-पौधे, तमाम जीव, कीट पतंगों को देखकर आप प्रकृति के प्रति उनके अपार प्रेम का अंदाजा बड़े आराम से लगा सकते हैं.
खेती से लाभ कमाने की बजाय उन्हें प्रकृति के हित में काम करना ज्यादा संतुष्टि देता है. यही कारण है कि अपने जुनून के साथ उन्होंने अपनी 2.5 एकड़ जमीन को एवियन आगंतुकों के लिए एक घर बना दिया है.
ज्वार के आगे तैर पाना आसान काम नहीं है. फिर भी धोती पहने किसान ने कुलथुपालयम में अपने सपने को साकार कर दिखाया है.
मुरुगन ने कहा कि बहुत कम उम्र से ही मेरी रुचि कृषि में रही. बाद में मुझे जैव-विविधता को बढ़ावा देने के लिए थोड़ा सा करने के लिए प्रेरित किया गया. उपदेश देने की बजाय मैंने अपने खेत में बड़े-बड़े पेड़ लगाकर एक उदाहरण बनाना शुरू कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि मैं मक्के और बाजरा की बोआई करता हूं, लेकिन उन्हें पक्षियों के लिए छोड़ देता हूं.
मुरुगन के अनुसार, युवा पीढ़ी को जैव विविधता का महत्व जानना चाहिए.