दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आखरी सफर पर भारत की शान आईएनएस विराट

भारत की शान आईएनएस विराट को 22 सितंबर को डिसमेंटल कर दिया जाएगा. इस जहाज को 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.

By

Published : Sep 13, 2020, 10:19 PM IST

गांधी नगर : देश की शान आईआनएस विराट को वर्ष 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. इसके पहले आईएनएस विराट शाही ब्रिटिश नौसेना में 27 वर्षों तक शामिल था. गौरवपूर्ण इतिहात को समेटे हुए कार्यकाल पूर्ण करने के बाद आईएनएस विराट को भावनगर के अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड पर 22 सितंबर को डिसमेंटल कर दिया जाएगा.

1986 में भारत ने यूके से आईएनएस विराट को खरीदा था. जहाज ने 56 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है, जिसके बाद उसे 6 मार्च 2017 से नौसेना ने रिटायर कर दिया गया था. इस जहाज ने कारगील युद्ध में भी अहम भूमिका निभाई थी.

पढ़ें-INS पर 'विराट' आरोप-प्रत्यारोप, पूर्व नौसेना प्रमुख मोदी पर 'बरसे'

अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड के प्लोट नं.9 ( श्री राम ग्रीन शिप रिसायकलिंग इंडस्ट्रीज) ने ऑनलाइन 38.54 करोड़ रुपये में आईएनएस विराट को खरीदा था.

श्री राम ग्रुप के चेरमेन मुकेश पटेल ने कहा कि 18,000 LDT धारक जहाज भारत की शान है. 16 सितंबर को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड से टो करके 20 सिंतबर को अलंग एन करेज लाया जायेगा. 21 सितंबर को तमाम सरकारी प्रक्रिया पूर्ण करके विराट को डिसमेंटल किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details