दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम को एस्कॉर्ट कर रहा आईएनएस त्रिकंद

संयुक्त राष्ट्र अफ्रीकी देशों में राहत पहल के अंतर्गत पोषण सामग्री की आपूर्ति करता है, लेकिन इन सामग्रियों को ले जाने वाले जहाजों को अक्सर सोमालिया के पूर्वी तट से चलने वाले समुद्री डाकू लूट लेते हैं. भारतीय नौसैनिक पोत त्रिकंद संयुक्त राष्ट्र संबधित विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत जहाज एमवी अन्निका के साथ अनुरक्षक (एस्कॉर्ट) है. जानें विस्तार से...

etv bharat
विश्व खाद्य कार्यक्रम में आईएनएस त्रिकंद

By

Published : Dec 15, 2019, 10:34 PM IST

हैदराबाद : भारतीय नौसैनिक पोत (आईएनएस) त्रिकंद ने संयुक्त राष्ट्र संबधित विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत एक आयोजन में भाग लिया. यह कार्यक्रम बेरबेरा (सोमालिलैंड) से मोम्बेसा (केन्या) तक राहत सामग्री पहुंचाने वाले संयुक्त राष्ट्र के जहाज एमवी अन्निका को एस्कॉर्ट कर रहा है.

दरअसल संयुक्त राष्ट्र अफ्रीकी देशों में राहत पहल के अंतर्गत पोषण सामग्री की आपूर्ति करता है, लेकिन इन सामग्रियों को ले जाने वाले जहाजों को अक्सर सोमालिया के पूर्वी तट से चलने वाले समुद्री डाकू लूट लेते हैं.

आईएनएस त्रिकंद

इसे भी पढ़ें- नौसेना में शामिल हुआ साइलेंट किलर पनुडब्बी INS खंडेरी, बढ़ी भारत की ताकत

भारतीय नौसेना ने ट्वीट कर बताया कि एस्कॉर्ट के रूप में आईएनएस त्रिकंद की उपस्थिति किसी भी अस्मितावादी हमलों के खिलाफ एक निवारक है और भारतीय समुद्री क्षेत्र की रक्षा को भारतीय नागरिक के प्रति प्रतिबद्धता भी रेखांकित करता है.

भारतीय नौसेना ने ट्वीट की...

ABOUT THE AUTHOR

...view details