नई दिल्ली : भारतीय नौसैन्य पोत (आईएनएस) शार्दुल ने ईरान के बंदर अब्बास से भारतीयों को गुजरात स्थित पोरबंदर लाने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी. इन भारतीयों की वापसी वंदे भारत मिशन के तहत 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' का हिस्सा है.
कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मई के शुरू में वंदे भारत मिशन की शुरुआत हुई थी.
नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर मालदीव और श्रीलंका से पहले ही 2,874 लोगों को कोच्चि और तूतीकोरिन बंदरगाहों पर ला चुके हैं.
इसने कहा, 'समुद्र सेतु के अगले चरण में आईएनएस शार्दुल आठ जून 2020 को इस्लामिक गणराज्य ईरान के बंदर अब्बास से भारतीय नागरिकों को लेकर पोरबंदर, गुजरात के लिए रवाना होगा.
नौसेना ने कहा, 'इस्लामिक गणराज्य ईरान स्थित भारतीय मिशन वापस लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों की सूची तैयार कर रहा है और आवश्यक चिकित्सा स्क्रीनिंग के बाद उन्हें पोत में सवार कराएगा.'
बता दें कि ऑपरेशन समुद्र सेतु आठ मई को शुरू हुआ था.