दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी के बीच मिशन सागर : चिकित्सकीय सामान लेकर सेशेल्स पहुंचा आईएनएस केसरी - भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस केसरी

कोरोना महामारी के बीच भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस केसरी आवश्यक चिकित्सकीय वस्तुओं की दूसरी खेप लेकर सेशेल्स पहुंच गया है. भारतीय नौसेना ने बताया कि भारत सरकार के मिशन सागर के तहत चिकित्सकीय वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है.

emergency medical supplies to seychelles
आईएनएस केसरी

By

Published : Jun 8, 2020, 9:05 AM IST

विक्टोरिया (सेशेल्स) : कोरोना महामारी के बीच भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस केसरी विदेशों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में आईएनएस केसरी सेशल्स पहुंचा.

दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के बीच भारतीय नौसेना मिशन सागर चला रही है. इसी मिशन के तहत आईएनएस केसरी रविवार को पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स पहुंचा.

सेशल्स के पोर्ट विक्टोरिया में प्रवेश करने के बाद आईएनएस केसरी ने जरूरी आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की दूसरी खेप पहुंचाई.

इससे पहले नौसेना कोरोना वायरस (कोविड 19) से लड़ने के लिए मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर और कोमोरोस में भी राहत सामग्री पहुंचा चुकी है.

पढ़ें-अंतिम संस्कार के लिए जॉर्ज फ्लॉयड का शव ह्यूस्टन लाया गया

इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पहले ही मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशस और सेशेल्स के प्रयासों का समर्थन किया है.

बता दें कि 'मिशन सागर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के SAGAR (सागर) के दृष्टिकोण से प्रेरित है. सागर का अर्थ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) यानि क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details