नई दिल्ली : भारत सरकार विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन सेतु अभियान चला रही है. इसी के चलते भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा गया. जानकारी के मुताबिक, जहाज 700 भारतीयों को वापस लाएगा.
आपको बता दें कि बीते दिनों आईएनएस जलाश्व मालदीव की राजधानी माले गया था और 1268 भारतीयों को स्वदेश लेकर लौटा था.
700 भारतीयों को स्वदेश लाने कोलंबो पहुंचा आईएनएस जलाश्व कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन नाम का अपना सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है.
पढे़ं :कोविड-19: मालदीव में फंसे 700 से अधिक भारतीय वतन वापस होंगे
गौर हो कि भारत सरकार ने विदेश में फंसे अपने नागरिकों को सात मई से चरणबद्ध तरीके से स्वदेश लाने की योजना की घोषणा की थी.