दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : 243 भारतीयों को लेकर सिंगापुर से मुबंई पहुंचा विमान - विदेश में भारतीय नागरिक

लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत की शुरूआत की है, जिसके चलते विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है. पढे़ं विस्तार से...

ins-jalashwa-arrives-at-kochi-bringing-698-indians-from-maldives
भारतीयों की वतन वापसी

By

Published : May 10, 2020, 11:01 AM IST

Updated : May 10, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है. नौसेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु के अंतर्गत मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर जहाज आईएनएस जलाश्व सुबह माले से कोच्चि हर्बल पहुंचा. इस जहाज में 19 गर्भवती महिलाओं सहित 698 भारतीय यात्रियों को स्वदेश लाया गया.

698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलश्व

रियाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट

एयर इंडिया की फ्लाइट 139 भारतीयों को लेकर रियाद से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

243 भारतीय पहुंचे मुंबई
सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंच चुका है.

सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंच चुका है.

आपको बता दें कि शनिवार को भी एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए ढाका से उत्तर प्रदेश के 35 लोगों को गाजियाबाद लाया गया. जिन्हें एक होटल में ठहराया गया है. साथ ही यह सभी लोग क्वारंटाइन किए गए हैं.

बता दें कि गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने उनके गाजियाबाद पहुंचने और ठहरने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए ढाका से उत्तर प्रदेश पहुंचा विमान

पढे़ं :वंदे भारत मिशन : ढाका से 129 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट

एयर इंडिया का एक विमान कुवैत से 163 यात्रियों को लेकर शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. ऐसे में विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के अभियान 'वंदे भारत मिशन' के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी भारतीयों की सुरक्षित वापसी है.'

163 पैसेंजर को लेकर कुवैत से हैदराबाद पहुंची एयरइंडिया की फ्लाइट
Last Updated : May 10, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details