दिल्ली

delhi

हरियाणा चुनाव : इनेलो के घोषणापत्र में किसानों और छोटे कारोबारियों की कर्जमाफी का वादा

By

Published : Oct 12, 2019, 6:49 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 7:26 PM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर इनेलो ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कई रियायतों के साथ किसानों और छोटे कारोबारियों की कर्जमाफी का भी वादा किया है. जानें और इनेलो के घोषणा पत्र में क्या है...

इनेलो ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसमें किसानों और छोटे कारोबारियों के लिए कर्जमाफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फसलों की कीमत तय करने और कृषि क्षेत्र के लिये मुफ्त बिजली जैसे वादे किये गए हैं.

इसके अलावा घोषणापत्र में महिलाओं, बेरोजगार युवाओं और कारोबारियों को लेकर भी कई वादे किये गए हैं.

चौटाला परिवार में फूट के बाद दो धड़ों में बंटी इनेलो ने सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण के बाद राज्य का नदी के जल का हिस्सा लाने और भाजपा नीत सरकार द्वारा खत्म की गई दादूपुर-नलवी नहर परियोजना को फिर से शुरू करने का भी वादा किया.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. इनेलो का घोषणापत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीरबल दास ढालिया ने जारी किया. पार्टी महासचिव अभय चौटाला इस मौके पर मौजूद नहीं थे.

कृषक समाज पर विशेष ध्यान देते हुए इनेलो ने वादा किया कि अगर वह सत्ता में आया तो उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा, जोकि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर आधारित होगा.

ढालिया ने कहा कि पार्टी किसानों और छोटे कारोबारियों का 10 लाख रूपये तक का कर्ज माफ करेगी. उन्होंने कहा, '200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं का बिल माफ किया जाएगा.'

मीडिया से बातचीत करते बीरबल दास ढालिया

ये भी पढ़ें :गठबंधन के बावजूद शिवसेना ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

हरियाणा की सत्ता से 15 साल से बाहर इनेलो ने फसल के नुकसान के लिए उत्पादकों को मुआवजा देने के लिये फसल बीमा योजना खत्म कर किसान सहायता कोष बनाने का भी वादा किया.

पार्टी ने कहा कृषि संबंधित उपकरणों पर कोई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लगेगा और उनपर 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी. पार्टी ने सहकारी समुदायों के लिये कृषि ऋण को एक लाख रूपये से बढ़ा कर तीन लाख रुपये करने का भी वादा किया, जिसपर दो प्रतिशत की ब्याज दर होगी.

इनेलो ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और कानून व्यवस्था में सुधार का भी वादा किया. पार्टी ने आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को उनकी शादी के लिये पांच लाख रुपये देने का भी वादा किया.

पार्टी ने राज्य के प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी देने और बेरोजगार युवाओं को 15 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया. इनेलो ने चार पन्नों के घोषणापत्र में निजी उद्योगों में नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वादा किया.

पार्टी ने हरियाणा को मादक पदार्थ मुक्त राज्य बनाने और अनुबंधित कर्मचारियों को 58 साल की आयु से पहले नौकरी से नहीं निकालने का भी वादा किया. इसके अलावा इनेलो ने सफाई कर्मचारियों और चौकीदारों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह देने का भी वादा किया.

पार्टी ने सत्ता में आने पर वरिष्ठ नागरिकों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन और पांच लाख रुपये का बीमा कराने का भी वादा किया.

जानें इनेलो के घोषणा पत्र में और कौन से वादे हैं शामिल :-

  • किसानों एवं छोटे व्यापारियों के 10 लाख रुपए तक कर्ज माफ होंगे
  • किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल पूरा माफ किया जाएगा
  • किसानों का घरेलू बिल 200 यूनिट तक माफ किया जाएगा
  • कृषि यंत्रों और कीटनाशकों की खरीद पर जीएसटी माफ किया जाएगा
  • गरीब परिवार को पांच लाख रुपए कन्यादान राशि देगी सरकार
  • बेरोजगार युवाओं को ₹15000 प्रतिमाह भत्ता
  • बुढ़ापा सम्मान पेंशन ₹5000 प्रतिमाह दी जाएगी
  • हर घर में एक नौकरी दी जाएगी
  • एसवाईएल नहर का निर्माण दादूपुर नदी नहर और मेवात फीडर कैनाल को चालू किया जाएगा
  • 33 से 60 वर्ष आयु तक गरीब महिलाओं को ₹2000 प्रति माह भत्ता दिया जाएगा
  • अनुबंध कर्मचारियों को 58 वर्ष की आयु तक नौकरी से नहीं हटाया जाएगा
  • निजी कंपनियों में राज्य के युवाओं को 75% आरक्षण
  • शहीद सैनिकों के परिवारों को 200 गज के प्लाट दो कमरों का मकान दिया जाएगा
  • स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा
  • स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 11 करोड़
  • सिल्वर मेडल जीतने वाले को सात करोड़
  • ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को पांच करोड़ इनाम दिया जाएगा
Last Updated : Oct 12, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details