दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनंतनाग आतंकवादी हमला: घायल पुलिस अधिकारी की AIIMS में मौत - एम्स में पुलिस अधिकारी की मौत

घाटी के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में घायल पुलिस अधिकारी की आज मौत हो गई. वह दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती थे. जानें क्या है पूरा मामला...

अरशद अहमद खान (मृतक)

By

Published : Jun 17, 2019, 12:01 AM IST

नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आज मौत हो गई. अधिकारी अरशद अहमद खान घाटी के अनंतनाग में बुधवार को हुए एक आतंकवादी हमले में घायल हो गए थे. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

आपको बता दें, अरशद अहमद खान की मौत के साथ ही इस आतंकवादी हमले में CRPF के पांच कर्मियों सहित छह लोग शहीद हो गए.

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शोक व्यक्त किया और कहा कि खान की मौत पुलिस विभाग के लिए 'एक बड़ा नुकसान है.' उन्होंने कहा, 'हम सभी ऐसे बहादुरों के आभारी हैं, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देते हैं.'

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट करते हुए खान की मौत पर दुख प्रकट किया.

पूर्व CM महबूबा मुफ्ती द्वारा किया गया ट्वीट

बता दें, खान (37) को विशेष उपचार के लिए एअर एंबुलेंस में रविवार को दोपहर बाद दिल्ली लाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के फौरन बाद उनकी स्थिति और बिगड़ने लगी. एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे.

गौरतलब है कि इससे पहले उनका इलाज श्रीनगर में सेना के 92 बेस हॉस्पिटल में चल रहा था. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपना एक बेहतरीन अधिकारी खो दिया.

सिंह ने कहा, 'हमने उन्हें बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से हमने उन्हें खो दिया. यह जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए एक दुखद दिन है, जिसने सीमा पार से होने वाली हिंसा में अपना एक और बेटा खो दिया है.'

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ने के लिये कड़े कदम उठाएगी सरकार: गृह राज्यमंत्री

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) स्वयम प्रकाश पाणि ने अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं और कहा, 'वह सच्चे बहादुर थे और मिलनसार थाना प्रभारी थे. चरमपंथ विरोधी अभियानों में उनकी विशेषज्ञता बेजोड़ थी.' पाणि ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि वह अपने जीवन की जंग जीत जाएंगे लेकिन दुर्भाग्य से आज हमने उन्हें खो दिया.'

बता दें, खान के परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्र हैं. बेटों की उम्र एक साल और चार साल है. इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था.

अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि वह जैसे ही अपनी सर्विस राइफल के साथ बुलेटप्रूफ वाहन से बाहर आए, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी वह आतंकवादी पर गोली बरसाते रहे. हमले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी तत्परता एवं निडर प्रतिक्रिया की प्रशंसा की थी.

अहम बात है कि अपनी पेशेवर प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध खान की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि उनकी तैनाती वाले इलाके के करीब 70 स्थानीय निवासी उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए वहां इकठ्ठा हुए थे.

बता दें, मध्य कश्मीर के चदूरा में जहां वह पूर्व में थाना प्रभारी के तौर पर तैनात थे, लोगों ने उनकी कुशलता के लिए प्रार्थनाएं की और बकरों की बलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details