भोपाल : मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस का दावा है कि उसके तीन से चार विधायक अब भी गायब हैं. कांग्रेस ने इन विधायकों के भाजपा के कब्जे में होने का दावा किया है. हम आपकों उन विधायकों के बारें में बता रहे हैं, जिन पर कमलनाथ सरकार टिकी है.
कमलनाथ सरकार को चार निर्दलीय और बसपा के दो और सपा के एक विधायक समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि इनमें से बसपा और सपा के एक-एक विधायक और तीन निर्दलीय विधायक भी गायब हैं. जबकि कांग्रेस के भी तीन विधायक गायब हैं. ऐसे में हम आपकों बताएंगे कि कमलनाथ सरकार की चाबी किन विधायकों के हाथ में हैं.
यह विधायक जिनके हाथ में सत्ता की चाबी
राजेश शुक्ला छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी के विधायक बने हैं. राजेश शुक्ला कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे हैं. लेकिन कांग्रेस का दावा है कि वह फिलहाल गायब हैं. संजीव सिंह कुशवाहा भिंड से पहली बार विधायक बने हैं, कांग्रेस का कहना है कि उनका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है.