श्रीनगर : जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में मजदूरों ने वेतन न मिलने पर तोड़फोड़ की है. मजदूरों का आरोप है कि मिल वाले न ही उन्हें पैसे दे रहे हैं और न ही उन्हें काम दिया जा रहा है. वह अपने परिवार चलाने में असमर्थ हैं.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सैकड़ों मजदूर कठुआ की सड़कों पर उतरे और कपड़ा मिल के आसपास के इलाके में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालात बेकाबू होने पर कठुआ जिले के एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. काफी मशक्कत करने के बाद मजदूरों ने पुलिस की बात मानी.