दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कठुआ में वेतन न मिलने पर मजदूरों ने की तोड़फोड़ - वेतन न मिलने पर मजदूरों ने की तोड़फोड़

जम्मू क्षेत्र के कठुआ में शुक्रवार को एक कपड़ा मिल में मजदूरों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने पूरा वेतन न मिलने की शिकायत की थी.

वेतन न मिलने पर मजदूरों ने की तोड़फोड़
वेतन न मिलने पर मजदूरों ने की तोड़फोड़

By

Published : May 8, 2020, 3:03 PM IST

Updated : May 8, 2020, 3:37 PM IST

श्रीनगर : जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में मजदूरों ने वेतन न मिलने पर तोड़फोड़ की है. मजदूरों का आरोप है कि मिल वाले न ही उन्हें पैसे दे रहे हैं और न ही उन्हें काम दिया जा रहा है. वह अपने परिवार चलाने में असमर्थ हैं.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सैकड़ों मजदूर कठुआ की सड़कों पर उतरे और कपड़ा मिल के आसपास के इलाके में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालात बेकाबू होने पर कठुआ जिले के एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. काफी मशक्कत करने के बाद मजदूरों ने पुलिस की बात मानी.

वेतन न मिलने पर मजदूरों ने किया तोड़फोड़

पुलिस ने भरोसा दिलाया गया प्रशासन चेनाब कपड़ा मिल से उनके वेतन को लेकर बात करेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मजदूर तबका परेशान हुआ हैं. फिलहाल वह लोग अपने शिविर में जाएं.

इस दौरान एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने मजदूरों को समझाते हुए कहा कि वह मिल प्रशासन से बात करेंगे.

Last Updated : May 8, 2020, 3:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details