दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- पाकिस्तान के हो सकते हैं पांच-छह टुकड़े

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने दावा किया है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाए. पाकिस्तान पांच-छह टुकड़ों में भी बंट सकता है. पढे़ं विस्तार से...

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 14, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत इससे अलग होना चाहते हैं.

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं, जो सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था, लेकिन अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है. इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है.

बकौल इंद्रेश कुमार, 'ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाए.'

पढे़ं- देश पर 600 साल शासन करने वाला समाज भयभीत क्यों है: RSS

इंद्रेश कुमार के अनुसार, 'पाकिस्तान को पीओके के बजाय अपने प्रांतों पर ध्यान देना चाहिए, जो उससे अलग होना चाहते हैं.'

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला (पीओके) और अक्साई चीन भारत का हिस्सा हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details