नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत इससे अलग होना चाहते हैं.
कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं, जो सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था, लेकिन अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है. इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है.