दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश से वर्धमान रवाना हुई श्रमिक स्पेशल, 1,600 श्रमिकों की घर वापसी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी क्रम में प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन इंदौर से पश्चिम बंगाल के वर्धमान के लिए रवाना हुई.

Shramik Special train
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 2, 2020, 7:26 PM IST

इंदौर (मध्य प्रदेश) : पश्चिम बंगाल के करीब 1,600 प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए मंगलवार को इंदौर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन वर्धमान रवाना हुई. मध्य प्रदेश के आभूषण उद्योग और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले ये मजदूर कोविड-19 के प्रकोप के कारण रोजी-रोटी के संकट का सामना कर रहे हैं.

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में इंदौर से लगभग 1,250 यात्री सवार हुए. यह ट्रेन भोपाल से पश्चिम बंगाल के करीब 350 प्रवासी मजदूरों को लेते हुए आसनसोल और दुर्गापुर के रास्ते बुधवार को वर्धमान पहुंचेगी.

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को विशेष ट्रेन से घर भेजने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर इंतजाम किए थे. जानकारी के अनुसार इंदौर में आभूषण बनाने वाले मजदूरों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल से हैं और घर वापसी के लिए लंबे समय से विशेष ट्रेन की मांग कर रहे थे.

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हजारों बंगाली मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित किए जाने का मुद्दा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने पहले भी उठा चुके हैं. शिवराज ने ममता बनर्जी को 17 मई को पत्र लिखकर कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार को इन प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए रेल मंत्रालय से विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details