दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : इंदौर बना कोरोना हॉटस्पॉट, 400 से ज्यादा संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगाता बढ़ती जा रही है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में इंदौर भी शामिल है. मंगलवार सुबह को इंदौर से 74 नए केस सामने आने के बाद इस शहर में संक्रमितों की संख्या 400 के पार हो गई है.

corona virus in mp
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 14, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 5:40 PM IST

इंदौर : देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 411 पर पहुंच गई. हालांकि शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है, जिससे चिकित्सा समुदाय की चिंताएं बरकरार हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि 'पिछले 24 घंटों में मिली नई रिपोर्टों के बाद शहर में अब तक कोरोना के कुल 411 मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से 35 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.'

देखें इटीवी भारत की रिपोर्ट

यानी मंगलवार दोपहर तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 8.5 प्रतिशत थी. पिछले 24 घंटे के दौरान इस दर में करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार दोपहर तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 10 प्रतिशत के स्तर पर थी.

उन्होंने बताया कि अब तक शहर में इस बीमारी के 37 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ पाए जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.

मध्य प्रदेश के 24 जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 736 पहुंच गई है. जबकि अब तक 50 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 51 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन के साथ ही रेलवे और हवाई सेवाएं भी तीन मई तक निलंबित

Last Updated : Apr 14, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details