इंदौर : मध्य प्रदेश में इंदौर के पालदा क्षेत्र में उद्योगपतियों ने सड़क न बनने की समस्या से परेशान होकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है, इलाके के सभी उद्योगपति अपनी ऑडी कारों को छोड़कर बैलगाड़ी से अपने कारखाने तक पहुंचे. इंदौर में बारिश होने की वजह से पूरे इलाके में कीचड़ जमा हो गया है, जिसका उद्योगपति लगातार विरोध कर रहे हैं.
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र माने जाने वाले पालदा में कई कारखाने और बड़े उद्योग हैं. पिछले नौ सालों से यहां के उद्योगपति लगातार सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी जाती है, जिससे परेशान होकर उन्होंने विरोध जताने का अनूठा तरीका निकाला.
इंदौर में प्री-मानसून बारिश की वजह से इलाके में कीचड़ हो गया था. जिसकी वजह से उद्योगपतियों को अपने कारखाने तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ रही थी. इससे परेशान होकर उद्योगपतियों ने बैलगाड़ियों का सहारा लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.