चेन्नई : जापानी तटरक्षक जहाज इचिगो PLH08 सोमवार को तमिलनाडु के चेन्नई तट पर पहुंचा. वह दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय तटरक्षक बल के साथ पांच दिवसीय संयुक्त अभ्यास में भाग लेगा.
कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कियोशी हरदा (Kiyoshi Harada) के नेतृत्व में यह जहाज भारत की यात्रा पर है, जिसकी शुरुआत 2006 में हुई थी.
संयुक्त अभ्यास का 19 वां संस्करण जापानी तटरक्षक कमांडेंट ताकाहिरो ओकुशिमा और भारतीय तटरक्षक महानिदेशक कृष्णास्वामी नटराजन द्वारा देखा जाएगा.
कोस्ट गार्ड की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 'इचिगो' के अलावा, चार भारतीय तटरक्षक जहाज, विमान और राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी) के एक जहाज की मौजूदगी में यह संयुक्त अभ्यास किया जाएगा.