दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तनाव : भारत ने पाक सीमा पर तैनात किए तेजस - पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर

चीनी सेना से चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय वायु सेना ने सीमा के पश्चिमी मोर्चे पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस को तैनात किया है.

लड़ाकू विमान
लड़ाकू विमान

By

Published : Aug 18, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना (IAF) ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी सीमा के करीब पश्चिमी मोर्चे पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस को तैनात किया है.

सूत्रों के मुताबिक, LCA पर तेजस को भारतीय वायु सेना द्वारा इसलिए तैनात किया गया है, ताकि वहां के सेना द्वारा पाकिस्तान की हर संभावित गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

सूत्रों ने कहा कि पहला तेजस 45 स्क्वाड्रन (फ्लाइंग डैगर्स) दक्षिणी वायु कमान के अन्तर्गत सुदूर के बाहर ऑपरेशनल भूमिका निभाने में तैनात किया गया था.

बता दें कि स्वदेशी तेजस विमान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान प्रशंसा की गई थी. पीएम ने कहा था कि LCA Mark1A संस्करण को खरीदने का सौदा जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना और रक्षा मंत्रालय को इस वर्ष के अंत तक 83 Mark1A विमानों के लिए सौदे को अंतिम रूप देने की संभावना है.

वहीं विमानों का पहला स्क्वाड्रन इनिशियल ऑपरेशनल क्लीयरेंस संस्करण का है. दूसरा 18 स्क्वाड्रन 'फ्लाइंग बुलेट्स' अंतिम ऑपरेशनल क्लीयरेंस संस्करण का है और इसका संचालन 27 मई को सलूर एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने किया था.

सीमा पर चीनी आक्रमण के मद्देनजर, भारतीय वायुसेना ने अपने हथियार चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर तैनात कर दिए हैं.

पढ़ें - चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

सेना ने फॉरवर्ड एयरबेस को पश्चिमी और उत्तरी मोर्चों पर स्थितियों पर नजर रखने के लिए तैनात किया है, जहां हाल ही के दिनों में व्यापक उड़ान संचालन देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details