नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गैर स्थायी सीट के लिए चुनावों के मद्देनजर कहा कि इस परिषद में भारत की मौजूदगी से ‘वसुदैव कुटुम्बकम’ के लोकाचार को दुनिया तक लाने में मदद मिलेगी.
भारत गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शामिल होने के लिए तैयार है जिसके लिए चुनाव 17 जून को होंगे. भारत 2021-22 कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत श्रेणी से गैर-स्थायी उम्मीदवार है. समूह की एकमात्र सीट के लिए इकलौता उम्मीदवार होने के नाते उसकी जीत तय मानी जा रही है.
नई दिल्ली की उम्मीदवारी का चीन और पाकिस्तान समेत 55 सदस्यीय एशिया-प्रशांत समूह ने सर्वसम्मति से पिछले साल जून में समर्थन किया था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि संयुक्त राष्ट्र को समकालीन वास्तविकताओं को प्रतिबिंबिंत करने और विश्वसनीय बने रहने के लिए बदलने की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.