किन्नौर/हमीरपुर : स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में मतदान किया. नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा स्थित पोलिंग बूथ एक पर अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उनका रेड कार्पेट पर प्रशासन व स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हमीरपुर के गृह पंचायत समीरपुर में मतदान किया और लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
देश के पहले मतदाता ने डाला वोट
देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी ने कहा कि आज तक उन्होंने किसी भी चुनावों में अपने मत का प्रयोग करना नहीं छोड़ा है और इस पंचायतीराज संस्था के चुनावों में भी उन्होंने आज करीब 12 बजकर 45 मिनट के आसपास अपने मत का प्रयोग किया है.
लोगों से मतदान करने की अपील
देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम शरण नेगी ने कहा कि उन्होंने रविवार को पंचायती राज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर गर्व महसूस हुआ है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पर्व समय समय पर आता रहता है और इस पर्व को हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग कर मनाना चाहिए.
नेगी ने वोट करके खुशी की जाहिर
नेगी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में इस बार उन्हें आंखों से साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में उनके पोते ने इस बार के मतदान प्रकिया में श्याम शरण नेगी का प्रतिनिधित्व किया है. नेगी ने मतदान प्रकिया के बाद खुशी जताई है और अपने पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग किया है.