दिल्ली

delhi

भारत में सबसे बड़े वेस्ट प्लास्टिक से बने चरखे का उद्घाटन आज-नोएडा

By

Published : Oct 1, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:02 PM IST

इंडिया में प्लास्टिक वेस्ट से बने सबसे बड़े चरखे का मंगलवार को उद्घाटन होगा. ये चरखा 1250 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक से बना है.

वेस्ट प्लास्टिक से बना सबसे बड़ा चरखा

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 94 में प्लास्टिक वेस्टेज से बना चरखा तैयार कर दिया है. 1250 किलोग्राम प्लास्टिक पिघलाकर चरखा बनाया गया है. चरखे का कुल वजन 1650 किलोग्राम है.

इस चरखे की ऊंचाई 14 फुट है, साथ ही यह 8 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा है. गांधी जी की 150वीं जयंती के तहत स्वच्छता के संदेश के साथ चरखा बनाया गया है.

वेस्ट प्लास्टिक से बना सबसे बड़ा चरखा

1250 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक का चरखा
2 अक्टूबर से शहर को प्लास्टिक फ्री करने की तैयारी के तहत प्लास्टिक चरखे का निर्माण किया गया है. बता दें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसे प्लास्टिक से बना इंडिया में सबसे बड़े चरखे के रुप में दर्ज किया है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: गांदरबल मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

सेक्टर 94 में नोएडा अथॉरिटी ने 1250 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक को पिघलाकर यह चरखा बनाया है. 1650 किलोग्राम के स्तर के में बाकी लकड़ी जैसे अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया है. चरखे का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह करेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details