मुंबई/बेंगलुरु : कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में विदेशों में फंसे भारतीयों की वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश वापसी कराई जा रही है.कोरोनो वायरस महामारी की वजह से लंदन में फंसे 326 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.
एयर इंडिया का विमान तड़के चार बजकर 45 मिनट पर हवाईअड्डे पर पहुंच गया. कोरोना योद्धाओं ने यात्रियों को चिह्नित पृथक-वास केंद्रों में भेजे जाने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की.
कर्नाटक सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 326 यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए. इसके बाद उनके द्वारा चुने गए होटलों में उन्हें भेज दिया गया.
अमेरिका से 225 भारतीय लौटे
इससे पहले 225 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई हवाई अड्डे आया. यह स्पेशल विमान अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से आज सुबह मुंबई पहुंचा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी. कोरोना वायरस से सबसे अधिक नुकसान अमेरिका को हुआ है. इसको देखते हुए भारत भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने का काम कर रही है.