दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरानी मालवाहक जहाज से दो भारतीयों समेत नौ लोगों को बचाया गया - इरान में डूब रहे जहाज से 2 भारतियों को बचाया

अज़रबैजान के अस्तारा पोर्ट के पास डूब रहे मालवाहक जहाज से दो भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है. जहाज लगभग 950 टन टाइल और सिरेमिक उत्पादों को ले जा रहा था.

सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 27, 2019, 1:55 PM IST

बाकु: अज़रबैजान के अस्तारा पोर्ट के पास डूब रहे ईरानी मालवाहक जहाज से दो भारतीय समेत नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. स्टेट मैरीटाइम एजेंसी के अनुसार इन्हें लांकरन शहर में बंदरगाह के पास डूबने से बचाया गया.

एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसे मालवाहक जहाज शाबहांग से लगभग 14:10 बजे स्थानीय समय (10:10 जीएमटी) पर संकट के संकेत मिलने लगे थे.

न्यूज एजेंसी के अनुसार जहाज का स्वामित्व सात ईरानी और दो भारतीय नाविकों के पास था. जब यह डूबने लगा तो उन्होंने मदद मांगी. आपात स्थिति में दो विमानों को और राज्य सीमा सेवा के एक गश्ती जहाज को वहां पर भेजा गया ताकि बचाव अभियान चलाया जा सके.

ईरान के अधिकारी जलील इस्लामी ने बताया कि जहाज में पानी भरने की वजह से यह घटना हुई..जहाज पर सवार सभी 9 सदस्यों को बचा लिया गया और उसके बाद जहाज पूरी तरह समुद्र में डूब गया.

पढ़ें-सरकार ने व्हाट्सएप से गलत संदेशों का पता लगाने के लिये प्रणाली विकसित करने को कहा

1993 में निर्मित 600 टन मर्चेंट पोत शाबहांग अंज़ालि के ईरानी बंदरगाह और रूस के मखाचकला(Makhachkala) के बीच माल ले जा रहा था.

जलील इस्लामी ने बताया यह जहाज अज़रबैजान के अस्तारा पोर्ट से 23 मील पहले डूब गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details