बाकु: अज़रबैजान के अस्तारा पोर्ट के पास डूब रहे ईरानी मालवाहक जहाज से दो भारतीय समेत नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. स्टेट मैरीटाइम एजेंसी के अनुसार इन्हें लांकरन शहर में बंदरगाह के पास डूबने से बचाया गया.
एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसे मालवाहक जहाज शाबहांग से लगभग 14:10 बजे स्थानीय समय (10:10 जीएमटी) पर संकट के संकेत मिलने लगे थे.
न्यूज एजेंसी के अनुसार जहाज का स्वामित्व सात ईरानी और दो भारतीय नाविकों के पास था. जब यह डूबने लगा तो उन्होंने मदद मांगी. आपात स्थिति में दो विमानों को और राज्य सीमा सेवा के एक गश्ती जहाज को वहां पर भेजा गया ताकि बचाव अभियान चलाया जा सके.