नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान चार में से तीन भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखना पसंद करते हैं. यह बात एक सर्वे में कही गई है.
सर्वे के मुताबिक, कोरोना संकट के वक्त चार में से एक व्यक्ति सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखना पंसद करता है.
ऐप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफ़ॉर्म MoMagic द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि महामारी के दौरान अब भी सिनेमा हॉल में 54 फीसदी लोग कोलड्रींक और स्नैक्स लेना पंसद करते हैं. जबकि 44 फीसदी लोगों ने सिनेमा हॉल में कोलड्रींक और स्नैक्स लेना पसंद नहीं करते हैं.
MoMagic टेक्नोलॉजीज के सीईओ और संस्थापक अरुण गुप्ता ने कहा कि लगभग 71 फीसदी लोगों ने जवाब दिया कि सिनेमा हॉल में फिल्म न देखने का एक प्रमुख कारण टिकट का पैसा है. वहीं 27 फीसदी लोगों ने कहा कि टिकट की कीमत मायने नहीं रखती है.