नई दिल्ली: इटली सरकार द्वारा घोषित एमनेस्टी योजना के बाद नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया में जुटे इटली के सैकड़ों भारतीयों ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का आभार जताया है. हरसिमरत की पहल पर विदेश मंत्रालय ने इन लोगों को जरूरी कागजात हासिल करने में मदद मुहैया कराई है.
हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं. उन्होंनेभारत सरकार के विदेश विभाग से इटली में रह रहे भारतीयों के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी. उन्होंने इन लोगों को इटली का नियमित निवासी बनने के लिए आवश्यक कागजात जारी करने का अनुरोध किया था. मदद मिलने के बाद इटली में रह रहे लोगों ने हरसिमरत को धन्यवाद दिया.
इटली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जुड़े भारतीयों ने 13 साल की अवधि के बाद उन्हें नियमित करवाने में उनकी भूमिका के लिए हरसिमरत कौर बादल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बादल के हस्तक्षेप के कारण हजारों भारतीय और खास तौर पर पंजाबी लाभान्वित होंगे.