दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरसिमरत कौर ने इटली में रह रहे भारतीयों की मदद की, प्रवासियों ने जताया आभार - Requisite passport

सैकड़ों भारतीयों ने मंगलवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भारत सरकार से मदद दिलाने के लिए धन्यवाद दिया है. जानें पूरा मामला

indians of italy thank to harsimrat
इटली के भारतीयों हरसिमरत कौर बादल को किया धन्यवाद

By

Published : Jul 21, 2020, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: इटली सरकार द्वारा घोषित एमनेस्टी योजना के बाद नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया में जुटे इटली के सैकड़ों भारतीयों ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का आभार जताया है. हरसिमरत की पहल पर विदेश मंत्रालय ने इन लोगों को जरूरी कागजात हासिल करने में मदद मुहैया कराई है.

हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं. उन्होंनेभारत सरकार के विदेश विभाग से इटली में रह रहे भारतीयों के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी. उन्होंने इन लोगों को इटली का नियमित निवासी बनने के लिए आवश्यक कागजात जारी करने का अनुरोध किया था. मदद मिलने के बाद इटली में रह रहे लोगों ने हरसिमरत को धन्यवाद दिया.

इटली से वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जुड़े भारतीय

इटली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जुड़े भारतीयों ने 13 साल की अवधि के बाद उन्हें नियमित करवाने में उनकी भूमिका के लिए हरसिमरत कौर बादल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बादल के हस्तक्षेप के कारण हजारों भारतीय और खास तौर पर पंजाबी लाभान्वित होंगे.

इटली सरकार ने 13 साल बाद आम माफी की घोषणा की थी, लेकिन इटली में रहने वाले ज्यादातर पंजाबी इसका लाभ नहीं उठा सके क्योंकि उनके पास जरूरी पासपोर्ट नहींं था. उन्होंने कहा कि ज्यादातर युवाओं के पासपोर्ट को एजेंटों ने गलत तरीके से नष्ट कर दिया था, क्योंकि वह अवैध रूप से इटली में प्रवेश कर गए थे.

पढ़े : मलेशिया में फंसे 350 भारतीय युवा, विदेश मंत्री से भारत लाने की अपील

हरसिमरत बादल ने विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से इस मामले पर बातचीत करके इस समस्या को दूर करने में मदद की. इसके बाद इटली में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हेल्प डेस्क स्थापित किए और पंजाबियों को आवश्यक कागजात दिए, जिससे उन्हें नियमित किया जा सके. नेताओं और युवाओं ने कहा हम इस मामले पर हस्तक्षेप के लिए भारत सरकार और बादल का आभार व्यक्त करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details