अहमदाबाद : ईरान में फंसे 233 भारतीय नागरिकों को गुरुवार को भारत लाया गया. इन सभी नागरिकों को इस्लामी गणतंत्र के अब्बास बंदरगाह से गुजरात के पोरबंदर लाया गया है.
ईरान में फंसे भारतीयों की वापसी वंदे भारत मिशन के तहत 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' का हिस्सा है. उन्हें मेडिकल जांच के बाद ही भारतीय नौसैना के युद्धपोत आईएनएस शार्दुल से लाया गया.
पोरबंदर बंदरगाह पर उतरने के बाद भी सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग और चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है. इस जहाज में ईरान से पोरबंदर बंदरगाह पर 233 भारतीय उतरे. इनमें अधिकतर वलसाड के मछुआरे हैं. अब राज्य और जिला प्रशासन की टीम लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाने की प्रक्रिया के बारे में फैसला करेगी.