दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन समुद्र सेतु : ईरान से 233 भारतीयों को पोरबंदर लाया गया - 233 भारतीयों को पोरबंदर लाया गया

भारतीय नौसैना का युद्धपोत आईएनएस शार्दुल ईरान के बंदरगाह अब्बास से 233 भारतीयों को लेकर गुजरात पोरबंदर बंदरगाह पर लौटा. इनमें से अधिकतर लोग मछुआरे हैं.

पोरबंदर बंदरगाह
पोरबंदर बंदरगाह

By

Published : Jun 11, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 5:41 PM IST

अहमदाबाद : ईरान में फंसे 233 भारतीय नागरिकों को गुरुवार को भारत लाया गया. इन सभी नागरिकों को इस्लामी गणतंत्र के अब्बास बंदरगाह से गुजरात के पोरबंदर लाया गया है.

ईरान में फंसे भारतीयों की वापसी वंदे भारत मिशन के तहत 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' का हिस्सा है. उन्हें मेडिकल जांच के बाद ही भारतीय नौसैना के युद्धपोत आईएनएस शार्दुल से लाया गया.

पोरबंदर आए भारतीय नागरिक

पोरबंदर बंदरगाह पर उतरने के बाद भी सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग और चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है. इस जहाज में ईरान से पोरबंदर बंदरगाह पर 233 भारतीय उतरे. इनमें अधिकतर वलसाड के मछुआरे हैं. अब राज्य और जिला प्रशासन की टीम लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाने की प्रक्रिया के बारे में फैसला करेगी.

जानकारी देते संवाददाता.

गौरतलब है कि आईएनएस शार्दुल विशेष रूप से अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ, स्वच्छता, पोषण विशेषज्ञ, मेडिकल स्टोर, राशन व्यक्ति, पिछले सुरक्षा उपकरणों, फेस मास्क, जीवन रक्षक उपकरणों के साथ विदेशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए डिजाइन किया गया था.

पढ़ें - आईएनएस शार्दुल ने ईरान से भारतीयों को पोरबंदर लाने की प्रक्रिया शुरू की

बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 8 मई, 2020 को ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत अब तक 2874 लोगों को मालदीव और श्रीलंका से भारत वापस लाया जा चुका है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details